12
Sep 2023

चंदौली में छात्रों के सपने होंगे साकार मिलेगी निःशुल्क कोचिंग सुविधा जिलाधिकारी

October 11, 2022

चंदौली में छात्रों के सपने होंगे साकार मिलेगी निःशुल्क कोचिंग सुविधा  जिलाधिकारी 

चंदौली/दिनांक 10 अक्टूबर, 2022 (सू0वि0) जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन ने कहा कि छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग प्राप्त करने के लिए अन्य जिलों एवं राज्यों में जाना पड़ता है। कई सारे ऐसे छात्र हैं जो दूसरे जिलों में रहकर कोचिंग प्राप्त करने का खर्च वहन नहीं कर सकते। ऐसे सभी छात्रों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का शुभारंभ किया गया है। कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं को बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा। जिससे कि जनपद का प्रत्येक नागरिक सशक्त एवं आत्मनिर्भर बन सकें। इन योजनाओं के संचालन से जनपद के नागरिकों के जीवन स्तर में भी सुधार आएगा।

   मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी जैसे सिविल सेवा परीक्षा, पी0सी0एस0, जे0ई0ई0, एन0डी0ए0, सी0डी0एस0 व बैंकिग, रेलवे, एस0एस0सी0, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग व अन्य एक दिवसीय परीक्षाओं की तैयारी कर रहे जनपद के छात्र/छात्राओं को निःशुल्क कोचिंग में प्रवेश के इच्छुक छात्र/छात्राएं महेन्द्र टेक्निकल इण्टर कालेज चन्दौली में 3.00 बजे से 5.00 बजे के मध्य, या जिला समाज कल्याण अधिकारी चन्दौली कार्यालय में 11.00 बजे से 3.00 बजे के मध्य आवेदन पत्र प्राप्त करते हुए समस्त प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित प्रति संलग्न कर आवेदन पत्र तत्काल जमा कर सकते है। 


    जिला सूचना कार्यालय चंदौली द्वारा प्रसारित

Download Information